उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मातृ दिवस के अवसर पर सभी मातृ शक्ति का वंदन-अभिनंदन करते हुए उनको शुभकामनाएं दीं।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में मुख्यमंत्री ने संस्कृत में श्लोक लिखा, ‘‘या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता।नमस्तस्यै।। नमस्तस्यै।। नमस्तस्यै नमो नमः।।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मातृ दिवस की समूची मातृशक्ति एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!’’
योगी ने कहा, “परिवार की एकता एवं सुमति की सेतु मां, संस्कारों की प्रथम शिल्पकार होती है। मां हमें जीवन देने के साथ ही उसे अर्थमय भी बनाती है। समस्त मातृशक्ति का वंदन-अभिनंदन।’’
या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै।। नमस्तस्यै।। नमस्तस्यै नमो नमः।।मातृ दिवस की समूची मातृशक्ति एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
परिवार की एकता एवं सुमति की सेतु माँ, संस्कारों की प्रथम शिल्पकार होती है। माँ हमें जीवन देने के साथ ही उसे अर्थमय भी बनाती… pic.twitter.com/7UyTV7e2SB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 11, 2025