Advertisement

अमेरिका पर भी भारी पड़ रहा तालिबान?, दिया 31 अगस्त तक का अल्टीमेटम, कहा- जल्द करें सैनिकों की वापसी नहीं तो बुरा होगा अंजाम

अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जा के बाद लोगों का वहां से निकाले जाने का सिलसिला जारी है। लोगों की...
अमेरिका पर भी भारी पड़ रहा तालिबान?, दिया 31 अगस्त तक का अल्टीमेटम, कहा- जल्द करें सैनिकों की वापसी नहीं तो बुरा होगा अंजाम

अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जा के बाद लोगों का वहां से निकाले जाने का सिलसिला जारी है। लोगों की सुरक्षा के लिए अब भी अमेरिका और अन्य नाटो देशों के सैनिको को काबुल एयरपोर्ट पर तैनात किया गया है। इस बीच तालिबान ने अमेरिका को धमकी दी है। तालिबान के प्रवक्ता सोहेल शाहीन ने सोमवार को कतर में दिए एक बयान में कहा कि यदि अमेरिका अपने सैनिकों की वापसी में वक्त लगाता है तो उसे इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके लिए तालिबान ने 31 अगस्त तक का वक्त दिया है।

ये भी पढ़ें- वीडियो: "20 वर्षों में जो कुछ भी बनाया गया था वह अब समाप्त, अब सिर्फ शून्य" भारत पहुंचते ही रो पड़े अफगानी सांसद; 168 यात्रियों को ले देश पहुंचा विमान

ये भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: अफगानियों ने कहा- "भारत हमारा दूसरा घर, खुशी है कि हम यहां हैं, वहां होते तो जिंदा नहीं होते”

ये भी पढ़ें- “बिना मर्द के घर से बाहर निकली महिला पर तालिबानियों ने बरसाए 200 रॉड, दे डाली चेतावनी”, सुनिए- अफगानी महिला से जुल्म की दास्तां

तालिबान की तरफ से यह धमकी तब सामने आई है जब एक ओर वो दुनिया के देशों को सुरक्षा प्रदान करने की बात कह रहा है और दूसरी ओर सभी से अपनी एम्बेसी को चालू रखने को कह रहा है। इस दौरान उसने अमेरिका को भी डेडलाइन देकर देश छोड़ने की धमकी दी है।

बता दें, पहले अमेरिका ने कहा था कि वह 31 अगस्त तक रेस्क्यू मिशन को पूरा कर अपने सैनिकों की वापसी करा लेंगे। लेकिन, कुछ दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो आइडेन ने एक बयान में कहा था कि यदि मिशन पूरा नहीं हुए तो अमेरिकी सैनिक 31 अगस्त के बाद भी अफगानिस्तान में ठहर सकते हैं।

उन्होंने कहा था कि हमारे और सैनिकों के बीच विस्तार की बात चल रही है। उम्मीद है कि हमें विस्तार नहीं करना पड़ेगा। जुलाई में बाइडेन ने अमेरिकी सेना को इस महीने के अंत तक अफगानिस्तान में अपने मिशन को खत्म करने का निर्देश दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि अमेरिकी सेने ने पिछले 24 घंटों में करीब 3,900 कर्मियों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad