![डेंगू हमेशा घातक नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d9e93da91dd5f68c7ec42c33daa57289.jpg)
डेंगू हमेशा घातक नहीं
बारिश का मौसम जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाता है डेंगू के मरीजों की भीड़ अस्पतालों और डॉक्टरों के क्लिनिकों में बढ़ने लगती है। जिन डॉक्टरों के यहां सामान्य रूप से मरीज को भर्ती करने की कोई सुविधा नहीं होती उनके यहां भी कुछ बिस्तर लगाकर मरीजों को पानी चढ़ाने के दृश्य आम देखे जा सकते हैं।