Advertisement

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, अब तक 10 आतंकवादियों के घर किए गए जमींदोज

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए वीभत्स हमले के बाद से ही सुरक्षा बलों ने...
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, अब तक 10 आतंकवादियों के घर किए गए जमींदोज

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए वीभत्स हमले के बाद से ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। अधिकारी जमकर आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। बता दें कि सुरक्षाबलों ने बड़ा एक्शन लेते हुए अबतक 10 आतंकियों के घर जमींदोज कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर में लोकल आतंकवादियों के खिलाफ यह सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन है।

गौरतलब है कि पिछले 6 दिनों में 10 आतंकवादियों के घरों को जमींदोज किया जा चुका है। इन आतंकियों के घरों को विस्फोट के जरिए उड़ाया गया है। सुरक्षा बलों का एक्शन अभी भी थमा नहीं है। 

बता दें कि पहले केवल 6 आतंकियों के घरों को उड़ाया गया था और इसके बाद अब 4 अन्य आतंकियों के घरों को भी उड़ाया गया है। इसमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी फारूक अहमद शामिल हैं, जो फिलहाल पाकिस्तान में हैं। अदनान सफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार के घर को भी ध्वस्त कर दिया गया है।

अदनान शोपियां जिले का एक और सक्रिय आतंकवादी है, जो 2024 से लश्कर और टीआरएफ के लिए संयुक्त रूप से काम कर रहा था। माना जा रहा है कि वह भी पहलगाम हमले से जुड़ा था। इसके अलावा, जमील अहमद शीर गोजरी पुत्र अब्दुल अहद शीर गोजरी के बांदीपोरा में स्थित घर को विस्फोट से ध्वस्त कर दिया गया है। वह 2016 से सक्रिय आतंकवादी है।

साथ ही, सक्रिय आतंकवादी आमिर नजीर वानी पुत्र नजीर अहमद वानी निवासी खासीपोरा त्राल जिला पुलवामा का आवासीय घर भी संदिग्ध विस्फोट में ध्वस्त कर दिया गया है। वह जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था और 2024 में आतंकवाद में शामिल हुआ था। 

किन आतंकवादियों के घर किए गए ध्वस्त?

• आदिल हुसैन ठोकर, अनंतनाग (लश्कर ए तैयबा)

• आसिफ शेख ,त्राल (लश्कर ए तैयबा)

• शाहिद अहमद कुट्टे, शोपियां

• जाकिर अहमद गनई, कुलगाम (लश्कर) 

• अहसान उल हक, पुलवामा 

• आमिर नज़ीर वानी, अवंतीपोरा (जैश ए मोहम्मद)

• जमील अहमद शेर गोजरी, बांदीपोरा (2016 से एक्टिव)

• आमिर अहमद डार, शोपियां (लश्कर ए तैयबा)

• अदनान साफी डार, जैनपोरा (TRF)

• फारूक अहमद तेडवा, कुपवाड़ा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad