राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा शनिवार को घोषित इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) के परिणाम में 24 परीक्षार्थियों ने पूरे 100 ‘स्कोर’ हासिल किए। कैंडिडेट अपना परिणाम जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। एनटीए ने रिजल्ट जारी करने के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है।
पूरे 100 ‘स्कोर’ हासिल करने वालों में राजस्थान के परीक्षार्थियों की संख्या सबसे अधिक रही। इनमें एक छात्रा भी शामिल है।
काफी दिनों से जेईई मेन के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार आज खत्म हो गया है। कैंडिडेट ऑफिशियल साइट पर अपना अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग कर रिजल्ट देख सकते हैं। फिलहाल एनटीए ने केवल जेईई मेन्स पेपर 1 यानी बीई और बीटेक का परिणाम जारी किया है। पेपर 2 यानी बीआर्क और बीप्लानिंग का रिजल्ट आना अभी बाकी है।
एनटीए (NTA) ने एक दिन पहले ही 18 अप्रैल को फाइनल आंसर-की जारी की थी। इसकी जानकारी एनटीए ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पहले ही जारी कर दी थी। फाइनल आंसर-की से दो सवालों को हटा दिया गया है जिसके लिए कैंडिडेट को नियम के मुताबिक पूरे अंक दिए जाएंगे।
कैंडिडेट ऐसे चेक करें अपने स्कोर
- कैंडिडेट पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- यहां वे सेशन-2 स्कोरकार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें।
- फिर अपनी लॉगिन डीटेल जैसे अप्लीकेशन नंबर आदि जानकारी डालकर सबमिट करें।
- आपका स्कोरकार्ड कंप्यूटर स्क्रीम पर आ जाएगा।
- कैंडिडेट इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट लेकर रख लें।