शाह ने कहा, देश मोदी पर करता है विश्वास
भुवनेश्व र में आयोजित भाजपा की दो-दिवसीय राष्ट्रीरय कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार को पार्टी के राष्ट्री य अध्यीक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी मध्य प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनावों में भी निर्णायक विजय हासिल करेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने मिशन ओडिशा को ध्याान में रखते हुए रोड शो किया। शो में लोगों ने पीएम मोदी का तहेदिल से स्वारगत किया।