![महमूद अख्तर का खुलासा, पाक उच्चायोग में हैं 16 और जासूस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/47252a49cee27096969067c843a4e1df.jpg)
महमूद अख्तर का खुलासा, पाक उच्चायोग में हैं 16 और जासूस
भारत में जासूसी प्रकरण में पकड़ा गया पाकिस्तानी उच्चायोग का निष्कासित कर्मचारी महमूद अख्तर ने खुलासा किया है कि पाक उच्चायोग में 16 और ऐसे कर्मचारी है जो जासूसी के कार्य में शामिल है। अख्तर ने इन कर्मचारियों के नाम भी बताएं हैं। उसने आरोप लगाया है कि ये सभी कर्मचारी भारत में पाक के लिए जासूसी में शामिल हैं।