अभिनेता विंदू दारा सिंह ने कहा कि अभिनेता अक्षय कुमार उनके दिवंगत पिता पहलवान-अभिनेता दारा सिंह की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म में काम करने को लेकर उहापोह की स्थिति में हैं।
प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स इंडिया की मानें तो देश की विभिन्न क्षेत्रों की सेलिब्रिटी की कमाई की सूची में अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान शीर्ष पर नहीं हैं। उन्हें सुल्तान सलमान खान ने इस सिंहासन से बेदखल कर दिया है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में मिलने वाला प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका अवॉर्ड समारोह में टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार अक्षय मुकुल शामिल नहीं हुए। उन्होंने यह पुरस्कार लेने प्रधानमंत्री मोदी के हाथ से लेने से इनकार कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और पुरस्कार उन्हीं के हाथों मिलने थे।
अब्बास-मस्तान अपनी फिल्म अजनबी के अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर काम करने की योजना बना रहे हैं। अब्बास-मस्तान की वजह से ही आज अक्षय को खिलाड़ी कुमार के नाम से पहचाना जाता है। इस निर्देशक जोड़ी ने ही 1992 में आई फिल्म खिलाड़ी में 49 वर्षीय अभिनेता का निर्देशन किया था। इसके बाद इन्होंने अजनबी और एतराज में एक साथ काम किया, दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी।
रुस्तम देखते हुए कई बातें दिमाग में एक साथ चलती हैं। सन 1959 में नानावटी केस पर बनी इस फिल्म को देखते हुए लगता है कि संपादन नीरज पांडे की फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत है। शायद यही वजह है कि रुस्तम की धीमी कहानी भी पकड़ छूटने नहीं देती।
आजकल अक्षय ऊर्जा लेकर पूरी दुनिया में एक बहस चल रही है कि किस प्रकार से इसको और बढ़ावा दिया जाए। इसी क्रम में यूबीएम इंडिया ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रहे दिग्गजों को एक मंच पर बुलाने की पहल की है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान और अक्षय कुमार विश्व के उन सिलेब्रिटी में शामिल हैं, जिन्होंने वर्ष 2016 में सर्वाधिक कमाई की। फोर्ब्स द्वारा जारी इस सूची में शीर्ष पर अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट हैं जिनकी कमाई 17 करोड़ डॉलर रही।
अक्षय कुमार तो कई तरह की फिल्में करते रहते हैं। उनके लिए यह खतरा मोल लेना ठीक है कि वह हाउसफुल जैसी फिल्में कर लें लेकिन इस फिल्म के बाकी कलाकारों ने क्या सोच कर इस फिल्म में काम किया होगा यह तो वही जाने।
अक्षय कुमार असली ‘खिलाड़ी’ साबित हो रहे हैं। एयरलिफ्ट को मिला लें तो यह चौथी फिल्म है जिसने सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। हाउसफुल, राउडी राठौड़, हॉलीडे ने सौ करोड़ रुपये कमाए थे।
रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप सम्मिट में देश दुनिया के धनकुबेरों का दो दिवसीय मिलन जयपुर में हुआ। राजस्थान सरकार द्वारा पूंजी निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से किए गए इस आयोजन में 300 निवेश करार हुए जिनसे 4 लाख करोड़ का निवेश राज्य में आने की संभावना बनती दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं बल्कि इससे ढाई लाख लोगों को रोजगार मिलने का भी दावा किया जा रहा है। अनुमान है कि रिसर्जेंट राजस्थान के इस आयोजन पर राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपये खर्च किया है। यह खर्च है कोई निवेश नहीं है। जनता की गाढ़ी कमाई का यह पैसा सिर्फ मेहमान नवाजी पर ही खर्च हो गया है। जयपुर की जनता को दो तीन दिन जो असुविधाएं झेलनी पड़ी वह तो अलग ही हैं। लोग पूछ रहे हैं कि जिस मुख्यमंत्री को अपने राज्य की जनता से मिलने तक कि फुर्सत नहीं होती है, कभी-कभार ही सभाओं में उनके दर्शन हो पाते हैं, वह पूंजीपतियों के मध्य कितनी आसानी से उपलब्ध हैं। यह अवसर राजस्थान के उन मतदाताओं को क्यों नहीं मिल पाता है जिन्होंने वोट दे कर प्रचंड बहुमत से उनकी सरकार चुनी है।