![अखिलेश समर्थक खुले आम मेरी हत्या की चुनौती दे रहे: अमर सिंह](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4be84ea3f99fd2d283a3178c4ec70c30.jpg)
अखिलेश समर्थक खुले आम मेरी हत्या की चुनौती दे रहे: अमर सिंह
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक समर्थक ने उन्हें खुले आम हत्या की चुनौती दी है और उन्हें आशंका है कि वह उत्तर प्रदेश में मारे जा सकते हैं।