![मोदी को दूसरों के बाथरूम में झांकना पसंद है : राहुल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d434a655c9be43b56a94a54d0895ad55.jpg)
मोदी को दूसरों के बाथरूम में झांकना पसंद है : राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्मपत्री सम्बन्धी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए आज कहा कि मोदी को जन्मपत्री निकालना और लोगों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है। उन्हें लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार आएगी, नतीजतन अपनी साख पर चोट पहुंचने की हताशा में वह ऐसी बातें कर रहे हैं।