
मुगलों की तरह व्यवहार कर रही है भाजपा सरकार: शिवसेना
बीएमसी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना ने उस पर तीखा हमला किया है और उसकी तुलना मुगलों से की है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि भाजपा सुविधा के मुताबिक अपने हिंदुत्व के एजेंडे को भूल रही है।