
हम भी दिल्ली के पेड़ों से झूल जाएंगेः लखोवाल
शुक्रवार को जंतर-मंतर ‘साडा हक,ऐथे रख’ के नारों से गूंजता रहा। पंजाब से हजारों किसान अपनी बात कहने दिल्ली आए। गुस्से से तप रहे किसानों ने कहा कि ‘अगर ऐसा ही रहा तो हम अन्न उगाना बंद कर देंगें। उगाओ दिल्ली में गेंहूं। सिर्फ अपने लायक अन्न उगाएंगे और तुम्हें भूखे मारने के नौबत ला देंगे।‘ किसानों का कहना है कि अत्याचार बंद करो। देश के 67 फीसदी किसान ने मोदी को अगर चुना है तो वे उसे गद्दी से उतारना भी जानते हैं।