15 साल से कोई भारतीय मिस वर्ल्ड नहीं, इस बार टॉप 20 से बाहर
सन 1994 से लेकर 2000 तक मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स के कई ताज अपने नाम करने वाली भारतीय सुंदरियां पिछले 15 साल विश्व फलक पर कोई खास छाप छोड़ने में नाकाम रही हैं। इस बार मिस स्पेन मिरिया लालागुना रोयो ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है जबकि मिस इंडिया अदिती आर्य टॉप 20 में भी जगह नहीं बना पाईं।