![एमसीडी की हार के बाद केजरीवाल ने ली वालंटियर्स की सुध, मानी गलतियां](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/02dfb967e67d8c1880fdfd2fae3cae6f.jpg)
एमसीडी की हार के बाद केजरीवाल ने ली वालंटियर्स की सुध, मानी गलतियां
विधानसभा चुनावों और दिल्ली नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी की हार के बाद केजरीवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। ट्विटर पर लिखे एक पत्र में उन्होंने गलती स्वीकार की है।