![पदक से चूके बिंद्रा, दूसरा ओलंपिक पदक जीतने का सपना टूटा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5802a60db0368e35e4998a32cb3713a8.jpg)
पदक से चूके बिंद्रा, दूसरा ओलंपिक पदक जीतने का सपना टूटा
भारत के स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की दूसरा ओलंपिक पदक जीतने की उम्मीद टूट गयी, वह रियो ओलंपिक खेलों के तीसरे दिन पुरूष वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में तनावपूर्ण शूट ऑफ में करीब से पदक से चूक गये।