शाहिद कपूर, करीना कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर खड़े हुए विवाद का उत्तर भारत में फिल्म को फायदा मिलता नजर आ रहा है, हालांकि देश के दक्षिण और पूर्वी हिस्से में फिल्म को उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
उड़ता पंजाब को लेकर इतना हाइप बन गया था कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या है जो संस्कारी बोर्ड इसे देश को देखने के लिए मना कर रहा है। अगर सेंसर बोर्ड इतना बवाल न मचाता तो यह बिलकुल साधारण फिल्म बनती।
बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेताओं मेंं शुमार ओम पुरी ने पीएम नरेंद्र मोदी का जमकर गुणगान करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोला है। सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा है कि सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाने के बारे में सोच रही हैं। जबकि राहुल प्रधानमंत्री के पद के लायक नहीं हैंं। हम मूर्ख हैं क्या? कांग्रेस में प्रणब मुखर्जी इतने अनुभवी और बड़े नेता हैं। वे इतने वक्त तक कांग्रेस में रहे हैं। आपका बेटा प्रधानमंत्री बन सके, इसलिए आपने उन्हें प्रेसिडेंट बनवा दिया।'
हेराफेरी, राजा हिंदुस्तानी और बादशाह जैसी फिल्मों में अपने हास्य से लोगों का दिल जीतने वाले वरिष्ठ हास्य अभिनेता रज्जाक खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में उनका निधन हो गया।
कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटे पर्दे पर प्राइम टाइम के हीरो रहेंगे। सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर देश की राजधानी में इंडिया गेट पर शनिवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है। कार्यक्रम खत्म होने से पहले आखिर में रात लगभग 9.35 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। रात का समय इसलिए चुना गया है क्योंकि उस समय यूरोप और अमेरिका में सुबह होगी। देश के साथ-साथ दूसरे देशों के उनके प्रशंसक भी उनका संदेश सुन सकें, ऐसी व्यवस्था की गई है।
टेलीविजन धारावाहिक नागिन की सफलता से उत्साहित इस धारावाहिक में काम कर रहे अजुर्न बिजलानी चाहते हैं कि इसका दूसरा संस्करण भी बने। अर्जुन इसमें नेवले का रोल कर रहे हैं।
एक कलाकार रचनाशील होता है। हमेशा कुछ नया और हटकर करने की उसमें ललक होती है। ऐसी ही कुछ ख्वाहिश अभिनेता नसीरूद्दीन शाह की भी है। शाह बॉलीवुड पर एक किताब लिखना चाहते हैं। इससे पहले अपनी जिंदगी के शुरुआती 32 सालों का संस्मरण लिख चुके अभिनेता का बॉलीवुड पर एक संपूर्ण पुस्तक लाने का इरादा है।
फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का मानना है कि फिल्मों के अलावा रंगमंच में सफल करियर बना चुके कलाकारों के लिए जरूरी है कि वे फिल्मों से परे अन्य विषयों में भी रुचि जगाएं अन्यथा वे जरूरत से अधिक संकुचित विचार वाले बन जाते हैं।