फिल्म निर्देशक हंसल मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिमरन' का टीजर आज लॉन्च हो गया है। इसमंं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना बेहद बेबाक, बबली और बिंदास अवतार में नजर आ रही हैं। फिल्म में कंगना रनौत एक गुजराती लडकी प्रफुल पटेल की उर्फ सिमरन की भूमिका में नजर आ रही हैं, जो अमेरिका में रहती है।
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दिवंगत नूतन बहल के ठाणे की मुंब्रा पहाड़ी स्थित बंगले में लूटपाट करने वाले एक नाबालिग सहित 6 लुटेरों को मुंब्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन लुटेरों ने गत गुरुवार को बंगले में घुसकर लूटपाट की थी।
हर बार एक नए अंदाज में पर्दे पर उतरने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणावत इस बार भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका' में कुछ हटकर नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मी'बाई के किरदार में नजर आएंगी।
कंगना रणौत आने वाली फिल्म सिमरन में लीड रोल तो करेंगी ही साथ ही उनका नाम सह पटकथा लेखक के रूप में जाएगा। निर्देशक हंसल मेहता ने तय किया है कि वह कंगना को लेखिका के तौर पर भी नाम देंगे।
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत और पूजा भट्ट के बाद अब मशहूर सिंगर अदनान सामी ने भी सोनू निगम का समर्थन किया। दरअसल, सोनू निगम ने एक के बाद एक ट्वीट कर लाउडीस्पीकरों का इस्तेमाल धार्मिक उपदेश देने और मस्जिदों, मंदिरों व गुरद्वारों से लाउडीस्पीकरों के जरिए सुनाई जाने वाले प्रार्थनाओं को गुंडागर्दी करार दिया था।
मशहूर गायक सोनू निगम के मस्जिदों, मंदिरों और गुरुद्वारों में लाउडीस्पीकरों से दिए जाने वाले उपदेशों को गुंडागर्दी करार दिए जाने के बाद बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रानौत ने उनके विचारों का सम्मान किया है। कंगना रानौत ने कहा कि उन्हें अजान से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्हें लगता है कि सोनू निगम ने जो कुछ भी कहा है उसका सम्मान किया जाना चाहिए और उस पर चर्चा होनी चाहिए।
फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद पर बहस की शुरूआत करने वाली बिंदास अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि करण जौहर के चैट शो में उन्होंने जो टिप्पणी की थी वह उनका आकलन थी और इसका यह मतलब कतई नहीं है कि उन्हें फिल्मी हस्तियों की संतानों के बॉलीवुड का हिस्सा बनने पर कोई एतराज है। यह बात कंगना ने मंगलवार को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कही।
अभिनेत्री शबाना आजमी ने नई दिल्ली में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अपनी निजी कार छोड़ दिल्ली मेट्रो से यात्रा की। शबाना ने ट्विटर पर दिल्ली मेट्रो यात्रा की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा एक जरूरी अपॉइनमेंट पर समय पर पहुंचने के लिए हवाइअड्डे से दिल्ली मेट्रो की यात्रा कर रही हूं। यह बेहद साफ सुथरी है।