![फिर सीरियल किलर की भूमिका में नजर आएंगे शाश्वत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a5e62bf95de5df304752a8433ea6efb3.jpg)
फिर सीरियल किलर की भूमिका में नजर आएंगे शाश्वत
फिल्म कहानी में सीरियल किलर की भूमिका निभाने के लिए अपार सराहना मिलने के बाद अब शाश्वत चटर्जी एक बार फिर ऐसे ही हत्यारे की भूमिका में नजर आने वाले हैं। बस अंतर इतना है कि 89 में उनका यह किरदार कहीं अधिक जटिल और खूंखार है।