![सेरोगेसीः दो अरब डालर का अवैध धंधा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/03985fe6b43a7e61765f76a16882f747.jpg)
सेरोगेसीः दो अरब डालर का अवैध धंधा
सरकार ने आज कहा कि किराए की कोख (सरोगेसी) का वाणिज्यिक स्वरूप दो अरब डालर का अवैध धंधा और कमजोर महिलाओं के शोषण का साधन बन गया है जिसपर रोक लगाते हुए उसने (सरकार ने) भारत में महिलाओं को बच्चे पैदा करने वाली फैक्ट्री नहीं बनने देने की ठान ली है।