![रुपया 30 पैसे टूटकर 68.86 रुपये प्रति डालर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/82e9dcd9844526f4a6fd19a93555eca4.jpg)
रुपया 30 पैसे टूटकर 68.86 रुपये प्रति डालर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर
अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रपया आज 30 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ अपने रिकार्ड निचले स्तर 68.86 प्रति डालर पर आ गया। विदेशी पूंजी की सतत निकासी से रुपया प्रभावित हुआ।