![केजरीवाल का आरोप, सीबीआई को विपक्ष को खत्म करने का आदेश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5703b434e6e3f71d1a26ca6f094f555d.jpg)
केजरीवाल का आरोप, सीबीआई को विपक्ष को खत्म करने का आदेश
दिल्ली सचिवालय पर सीबीआई की छापेमारी के बारे केंद्र और अरविंद केजरीवाल के बीच चल रहे टकराव में एक नया मोड़ आया है। आज केजरीवाल ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि सीबीआई को सभी विपक्षी दलों को निशाना बनाने और लाइन पर नहीं चलने वाले दलों को निपटाने को कहा गया है।