![गैमलिन पर केजरीवाल ने लगाए लॉबिंग के आरोप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2a296140d2abdf3126d17d067b8d04e1.jpg)
गैमलिन पर केजरीवाल ने लगाए लॉबिंग के आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल की ओर से नियुक्त कार्यवाहक मुख्य सचिव शकुंतला गैमलिन पर बिजली कंपनियों के लिए लॉबिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। केजरीवाल का कहना है कि वह 10 दिन तक गैमलिन के कामकाज पर नजर रखेंगे और कोई गलत काम नहीं होने देंगे।