![हुसेन जन्मशती: देशनिकाले का कैनवास](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/41572380a68cf8afa6b70e5343aec38b.jpg)
हुसेन जन्मशती: देशनिकाले का कैनवास
इमर्जेंसी के दिनों में हुसेन को इंदिरा गांधी प्रेम के कारण बदनामी भी मिली। उन्होंने इंदिरा में दुर्गा छवि खोज ली थी। लेकिन हिंदुवादी फासिस्ट ताकतों ने बाद में हुसेन पर जो हमले किए, जिस तरह से उन्हें बदनाम किया उसके पीछे असली हुसेन को न जानना और धर्मांधता ही थी।