![ओलंपिक खेलों में बरकरार रहेगा यह आत्मविश्वास : ओल्टमेंस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/95e1995038a67e88b304d884e0ce2d5c.jpg)
ओलंपिक खेलों में बरकरार रहेगा यह आत्मविश्वास : ओल्टमेंस
भारतीय हॉकी टीम के कोच रोलेंट ओल्टमैंस टीम के चैम्पियंस ट्राफी में शानदार प्रदर्शन से काफी खुश हैं और उन्होंने कहा कि इससे खिलाडि़यों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी जिससे वे रियो ओलंपिक खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।