![भारती बायोटेक को जीका रोधी टीका बनाने की दिशा में मिली कामयाबी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/91eb81244bedfe00cf862de025d0b60e.jpg)
भारती बायोटेक को जीका रोधी टीका बनाने की दिशा में मिली कामयाबी
टीका और दवाइयां बनाने वाली हैदराबाद की एक कंपनी भारत बायोटेक ने बुधवार को दावा किया कि उसने खतरनाक जीका वायरस से मुकाबले में सक्षम टीका विकसित करने की दिशा में कामयाबी हासिल की है। जीका वायरस मच्छरों के कारण पैदा होता है और यह नवजात बच्चों को गंभीर रूप से प्रभावित करता है।