![तारिषी के परिवार से मिलेंगे राज बब्बर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ef9cde52bda97ab674c042cbb81cfe9f.jpg)
तारिषी के परिवार से मिलेंगे राज बब्बर
कांग्रेस नेता राज बब्बर ढाका में आतंकवादी हमलें में मारी गई भारतीय लड़की तारिषी जैन के परिवार को मिलने आज गुरूग्राम (गुड़गांव) जा रहे हैं। राज बब्बर अपने साथ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक खत भी ले जाएंगे, जो उन्होंने तारिषी के परिवार को भेजा है।