![माल्या के बाद जेपी समूह ने किया 4,460 करोड़ रुपये का डिफाल्ट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c37d92a8e0b33d87e5634572bf8a9b55.jpg)
माल्या के बाद जेपी समूह ने किया 4,460 करोड़ रुपये का डिफाल्ट
विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत जेपी समूह की कंपनियों पर वित्तीय दबाव लगातार बढ़ रहा है। समूह ने करीब 4,460 करोड़ रुपये के रिण और अन्य भुगतान में चूक या डिफॉल्ट किया है। एकीकृत आधार पर समूह बैंकों को 2,905.6 करोड़ रुपये की मूल राशि तथा अन्य 1558.93 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान करने में विफल रहा है।