कांग्रेस ने आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ कहने पर माफी मांगने को कहा है। कांग्रेस ने कहा कि महात्मा गांधी को बिजनेस मैन कहकर भाजपा ने उनका अपमान किया है। राष्ट्रपिता को लेकर अमित शाह की इस तरह की टिप्पणी पर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और शाह को माफी मांगने को कहा है।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर केंद्र सरकार और प्रदेश में योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में गरीब और गरीब हो गए जबकि अमीर और धनवान हो गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ बड़ी बड़ी बातें की, लेकिन काम कुछ नहीं किया।