कांग्रेस ने आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ कहने पर माफी मांगने को कहा है। कांग्रेस ने कहा कि महात्मा गांधी को बिजनेस मैन कहकर भाजपा ने उनका अपमान किया है। राष्ट्रपिता को लेकर अमित शाह की इस तरह की टिप्पणी पर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और शाह को माफी मांगने को कहा है।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर केंद्र सरकार और प्रदेश में योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में गरीब और गरीब हो गए जबकि अमीर और धनवान हो गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ बड़ी बड़ी बातें की, लेकिन काम कुछ नहीं किया।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केरल में नीट अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर अंत:वस्त्र वस्त्र हटाने को कहे जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए आज कहा कि यह अति उत्साह का परिणाम है। दूसरी ओर, इस मामले की जांच लंबित रहने तक चार शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना की गूंज केरल विधानसभा में भी सुनाई दी। यहां पक्ष और विपक्ष दोनों ने घटना की निंदा की।
हनी ट्रैप मामले में फंसे भाजपा के लोकसभा सांसद केसी पटेल ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं। सांसद ने कहा कि मुझे कानून पर पूरा विश्वास है और इस मामले की जांच में मैं पूरा सहयोग करूंगा। सांसद ने कहा कि एक गैंग ने उन्हें हनी ट्रैप किया और एक महिला है जो इस गैंग को चलाती है।
भगवान कृष्ण पर आपत्तिजनक ट्वीट कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में जाने-माने अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ नया मामला दर्ज कराया गया है।
शिवसेना ने आज एयरलाइन कंपनियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि एयरलाइन कंपनियां गुंडे की तरह व्यवहार कर रही है। सेना ने कहा कि वह आतंकवादियों को तो विमान में सवार होने दे रही है, लेकिन आम लोगों पर प्रतिबंध थोप रही है।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के 19वें भारत रंग महोत्सव के फेस टु फेस कार्यक्रम में अब भी नाटक को पहला प्रेम मानने वाले बालीवुड अभिनेता मनोज वाजपेई ने स्वीकार किया कि नटवा नाटक के शीर्षक किरदार को कई बार करने की वजह से मेरे निजी जीवन में भी हाव-भाव महिलाओं की तरह हो गए थे। उन्होंने कहा कि इस चरित्र से बाहर आने में उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी। वह इतना हाबी था कि उससे बाहर आने के लिए न केवल कसरत करना पड़ी, जैसा कि मैने कहीं पढ़ा कि कमल हासन को भी ऐसा करना पड़ा था। बातचीत में उन्होंने बताया कि शूल फिल्म ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर के करेक्टर से बाहर आने में तो उन्हें मनोवैज्ञानिक का सहारा लेना पड़ा था।
बीएमसी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना ने उस पर तीखा हमला किया है और उसकी तुलना मुगलों से की है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि भाजपा सुविधा के मुताबिक अपने हिंदुत्व के एजेंडे को भूल रही है।
अमेजन पर भारतीय झंडे की तरह दिखने वाले पायदान बेचे जाने को लेकर भारत की ओर से कड़ी आपत्ति जताए जाने पर ई-खुदरा क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने अपनी कनाडाई वेबसाइट से इसे हटा लिया है।