![आईसीसी समिति का सुझाव, खूब रन बन रहे, बल्लों का आकार छोटा हो](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a14d50a14e5ab9e5b284ecfc06474db1.jpg)
आईसीसी समिति का सुझाव, खूब रन बन रहे, बल्लों का आकार छोटा हो
पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने सुझाव दिया है कि मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) को खेल में संतुलन बनाने के लिए बल्लों के आकार की सीमा तय करने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। टी20 और वनडे में बन रहे बड़े स्कोर और यहां तक कि गलत शाट का भी छक्के के लिये चले जाना विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय है जिनका मानना है कि क्रिकेट तेजी से बल्लेबाजों का खेल बनता जा रहा है।