चैंपियंस ट्राफी के लिए आखिरकार टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई हैं। आईपीएल में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और गेंदबाज हरभजन सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया है। शिखर धवन और रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किए गए हैं। अजिंक्य रहाणे ओपनिंग में बैक अप के रूप में टीम में रहेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए सुरेश रैना का भी चयन नहीं हुआ है।
आईपीएल में दमदार प्रदर्शन की वजह रिषभ पंता, गौतम गंभीर, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, हरभजन सिंह, सुरेश रैना पर चयनकर्ताओं ने ध्यान दिया होगा, लेकिन इसके बाद भी कौन से मापदंड में ये खरे नहीं उतर पाए।
बुलंदशहर जिले के सोही गांव के मुस्लिम हिंदू युवा वाहिनी के डर से अपना पुश्तैनी गांव छोड़ने के भय में जी रहे हैं। इस गांव में महज 4-5 मुस्लिम परिवार हैं, जिनमें से एक परिवार के सबसे बड़े 55 वर्षीय गुलाम अहमद की हत्या का आरोप हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों पर लगा हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज तेलंगाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कि तेलंगाना पुलिस ने इस्लामिक स्टेट की फर्जी साइट बनाई है, जो मुस्लिम युवकों को कट्टरपंथी बना रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह वेबसाइट उन्हें आईएस मॉड्यूल बनने के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है। तेलंगाना पुलिस ने कांग्रेस नेता के इन आरोपों का खंडन किया है।
तीन तलाक के मसले पर हो रही सियासत के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पर बयान दिया है। इस मुद्दे पर उन्होंने राजनीति नहीं करने की बात करते हुए मुस्लिम समाज से इस लड़ाई के खिलाफ आगे आने की अपील की है।
1 से 18 जून तक इंग्लैंड खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में भारत को अपना खिताब बचाने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। आईसीसी में राजस्व मॉडल और गवर्नेंस सिस्टम के मसले पर बीसीसीआई अलग-थलग पड़ गया है। उसे वोटिंग में हार मिली है। इधर बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया का ऐलान भी नहीं किया है।
अब तक तथाकथित नेताओं के मुंह से ही किसी को पाकिस्तान भेजने संबंधी बयानबाजी सुनने को मिलती थी। लेकिन कल देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति से इसी तरह बुरे बर्ताव का मामला सामने आया है।
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के करीब 50 समर्थक आजम खान राष्ट्रवादी की अगुवाई में अचानक अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए और जल्द से जल्द राम मंदिर बनवाने की अपील की। मुसलिम समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लोग गुरुवार शाम को अयोध्या पहुंचे और जुलूस की तरह सड़क पर ‘मुसलमानों हक और ईमान के साथ आओ, श्रीराम मंदिर का निर्माण कराओ’ के नारे लगाने लगे।