![हाशिमपुरा: इंसाफ की राह में ठोकर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c1c46bb598ec091b6fd3ac4a79587e42.jpg)
हाशिमपुरा: इंसाफ की राह में ठोकर
अट्ठाइस साल पहले हिरासत में पीएसी द्वारा मारे गए हाशिमपुरा के ४२ मुसलमानों की हत्या का कोई दोषी नहीं ठहराया गया। निचली अदालत द्वारा सबूतों के अभाव में सभी १६ आरोपियों को बरी करने के खिलाफ लोगों में आक्रोश है।