![मोदी : जलवायु परिवर्तन, सम्मेलन का एजेंडा तय करेगा भारत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bd998c44145c825e3cdbdac40ad88bd0.jpg)
मोदी : जलवायु परिवर्तन, सम्मेलन का एजेंडा तय करेगा भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में सबसे कम प्रति व्यक्ति गैस उत्सर्जन के बावजूद ग्लोबल वार्मिंग को लेकर भारत से सवाल करने पर विकसित देशों को आड़े हाथ लिया और कहा कि भारत सितंबर में फ्रांस में होने वाले जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के लिए एजेंडा तय करेगा।