![बुजुर्ग को इंसाफ दिलाने वाले आशुतोष के जज्बे को सलाम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/99f72c21e4bfaa3abcf8f2bbc50e41e9.jpg)
बुजुर्ग को इंसाफ दिलाने वाले आशुतोष के जज्बे को सलाम
लखनऊ के फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी के कैमरे से ली गईं कुछ तस्वीरों ने न सिर्फ एक बुजुर्ग टाइपिस्ट को इंसाफ दिलाया बल्कि सोशल मीडिया की ताकत का भी अहसास करा दिया। पूरी ईमानदारी और साहस से अपना फर्ज निभाने वाले आशुतोष के जज्बे की भी खूब तारीफ हो रही है।