![मोदी सरकार के लिए नए आतंकी मोर्चे का पाठ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/223e143d205e4861d3fc5a57761778a2.jpg)
मोदी सरकार के लिए नए आतंकी मोर्चे का पाठ
27 जुलाई, 2015 दो झटके लेकर आया। पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमला और पूर्व राष्ट्रपति 'मिसाइलमैन’ अब्दुल कलाम का निधन। कलाम का जाना एक दौर का अवसान था जबकि गुरदासपुर हमले की घटना आतंक के एक नए मोर्चे की शुरुआत।