![सिद्धू के द कपिल शर्मा शो से अलग होने की अफवाह खारिज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0a3160e1d389e52de8f764f946888cb3.jpg)
सिद्धू के द कपिल शर्मा शो से अलग होने की अफवाह खारिज
द कपिल शर्मा शो के निर्माताओं ने राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू के इस हास्य कार्यक्रम से अलग होने की अफवाहों का खंडन किया है। कुछ समय से ऐसी अफवाहें थीं कि सिद्धू लोकप्रिय स्टैंडअप हास्य कलाकार कपिल शर्मा के कार्यक्रम से अलग हो रहे हैं।