![बांग्लादेश में हिंदू आश्रमकर्मी की हत्या, तीन दिनों पहले काटा था पुजारी का सिर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/971f0267f7b651e06d0b4465f65a54d1.jpg)
बांग्लादेश में हिंदू आश्रमकर्मी की हत्या, तीन दिनों पहले काटा था पुजारी का सिर
बांग्लादेश में शुक्रवार को हमलावरों ने सुबह की सैर पर निकले एक हिंदू आश्रमकर्मी की हत्या कर दी। गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों और धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं पर मुस्लिम चरमपंथियों के निर्मम हमलों की कड़ी में कुछ ही दिन पहले संदिग्ध आईएसआईएस जिहादियों ने एक अन्य पुजारी की हत्या कर दी थी।