![मुंबई हमले के बाद हेडली के घर गए थे पाकिस्तानी पीएम गिलानी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/750958833a39d71cdf2f5b77a52d8357.jpg)
मुंबई हमले के बाद हेडली के घर गए थे पाकिस्तानी पीएम गिलानी
एक सनसनीखेज खुलासे में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड कोलमेन हेडली ने आज मुंबई की एक अदालत को बताया कि मुंबई पर 26/11 आतंकी हमलों के कुछ सप्ताह बाद ही पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी उसके घर आए थे।