![अखिलेश से मिलने पहुंची भीड़ मचा भगदड़](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/84f566c2d7d4a2fdb3ba082d443a2187.jpg)
अखिलेश से मिलने पहुंची भीड़ मचा भगदड़
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दीवाली मनाने अपने गांव सैफई पहुंचे जहां मिलने वालों की भीड़ से भगदड़ मच गई। अखिलेश शनिवार को ही लखनऊ से एक्सप्रेस वे से सैफई पहुंचे। रास्ते में उनका जमकर स्वागत हुआ।