![कार, हेल्थ बीमा के लिए ज्यादा पैसे भरने को तैयार रहें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/90b6a9a1db427bc9f64af91e6bd49d31.jpg)
कार, हेल्थ बीमा के लिए ज्यादा पैसे भरने को तैयार रहें
देश की साधारण बीमा कंपनियां अपने कारोबार के कई क्षेत्रों में दावा निपटान में लगातार बढ़ते घाटे और ब्याज दरों में गिरावट जैसे कारणों से कुछ खंडों में बीमा प्रीमियम की दरें 10-15 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना बना रही हैं ताकि उनका कारोबार लाभदायक बना रहे। ब्याज दरें घटने से इन कंपनियों की निवेश आय भी प्रभावित हो रही है।