![सिद्धू की भूमिका पर आलाकमान फैसला करेगीःअमरिंदर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/38eaef138fa113c6b4b0ad53bee325ba.jpg)
सिद्धू की भूमिका पर आलाकमान फैसला करेगीःअमरिंदर
पंजाब में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कोई समझौता नहीं हुआ है और कांग्रेस किसी के साथ कोई समझौता नहीं करती है। उनसे पूछा गया था कि विधानसभा चुनाव जीतने पर पार्टी ने सिद्धू को क्या कोई अहम पद देने की पेशकश की है?