![वीडियो: सचिन ने बताया गुरु आचरेकर की 'डांट' का किस्सा जिसने बदल दी उनकी जिंदगी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f3421c644cc8616ecca4dd93c5528659.jpg)
वीडियो: सचिन ने बताया गुरु आचरेकर की 'डांट' का किस्सा जिसने बदल दी उनकी जिंदगी
वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने आचरेकर सर को बधाई देते हुए कहा, "हैप्पी टीचर्स डे! आपने मुझे जीवन में जो पाठ सिखाए वो मेरे लिए हमेशा मददगार साबित हुए। एक ऐसा वाकया साझा कर रहा हूं। जिसने मेरी जिंदगी बदल दी।"