![दो बार सांसद रहने के बाद विधानसभा चुनाव हार गए थे कोविंद, जानिए उनकी खास बातें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7351972533c2c0110d3977fd481b0ab8.jpg)
दो बार सांसद रहने के बाद विधानसभा चुनाव हार गए थे कोविंद, जानिए उनकी खास बातें
बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज जैसे ही इस बात की जानकारी दी, पूरे देश की निगाहें दलित समुदाय से आने वाले रामनाथ कोविंद पर टिक गई हैं। इससे पहले अनुसचित जाति वर्ग से केआर नारायणन देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं।