![चौधरी चरण सिंह के जीवन से सबक लेना चाहिए- हामिद अंसारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/46d3b261959c0523ec19c0c6c34c6816.jpg)
चौधरी चरण सिंह के जीवन से सबक लेना चाहिए- हामिद अंसारी
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जीवन से सबक लेना चाहिए। चरण्ा सिंह ने न केवल किसान और गरीब की बात की बल्कि पूरा जीवन भी सादगी भरा रहा। अंसारी ने चरण सिंह के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘ चरण सिंह और कांग्रेस राजनीति जीवन’ के विमोचन के अवसर पर यह बात कही।