पाकिस्तान के अशांत पेशावर शहर में सरकारी कर्मियों को लेकर जा रही एक बस में बुधवार को शक्तिशाली बम विस्फोट होने से तीन महिलाओं सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए। वाहन में रखे बम में उस समय विस्फोट हुआ जब बस सरकारी कर्मचारियों को लेकर मर्दान से पेशावर पहुंची।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की एक उच्चस्तरीय समिति ने राष्ट्रविरोधी नारेबाजी वाले पिछले महीने के एक विवादित कार्यक्रम में कथित भूमिका को लेकर कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य और दो अन्य छात्रों को निकालने की सिफारिश की है।
पाकिस्तान सरकार ने सऊदी अरब में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से संपर्क करने के बाद अपनी क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप के लिए भारत जाने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान सरकार की ओर से यह पहल पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को भारत के गृह मंत्री राजीव महर्षि के सुरक्षा आश्वासन के बाद की गई है।
नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि उनकी पार्टी कभी भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी और वह राज्य एवं उसके लोगों के सम्मान एवं गरिमा से समझौता करने की बजाए राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने पार्टी में शब्बीर अहमद कुलाय के दोबारा शामिल होने के मौके पर दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं राज्य और उसके लोगों के सम्मान एवं गरिमा से समझौता करने की बजाए राजनीति छोड़ दूंगा।
अफगानिस्तान के जलालाबाद में आतंकवादियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें एक अफगान सुरक्षाकर्मी सहित नौ लोगो की मौत हो गई। इस हमले में दूतावास की इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है।
जेएनयू में देश विरोधी नारों को लेकर दर्ज देशद्रोह के मामले में विशवविद्यालय के एक अन्य छात्र आशुतोष ने जांच में शनिवार को शिरकत की। मामले में पुलिस उसे तलाश रही थी और उसे पेश होने के लिए सम्मन भेजा गया था।
दिल्ली पुलिस ने राजद्रोह के मामले में दक्षिण दिल्ली के एक थाने में जेएनयूएसयू के अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बन भट्टाचार्य से पहली बार एक साथ पूछताछ की है।
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के दो छात्रों उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य ने मंगलवार की देर रात दिल्ली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों ने दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से मना करने के कुछ घंटे बाद आत्मसमर्पण किया।