तंगधार में सेना शिविर पर हमला, तीनों हमलावर मारे गए
हथियारों से लैस आतंकवादियों ने आज सुबह नियंत्रण रेखा के नजदीक तंगधार सेक्टर में सेना के एक शिविर पर हमला कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में तीनों हमलवार मारे जा चुके हैं। इस दौरान एक नागरिक के मारे जाने की खबर भी है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।