केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आज तीसरे राउंड की लिस्ट जारी कर दी। स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट में तिरुवनंतपुरम टॉप पर है। पहले राउंड में 20 शहरों की घोषणा की गई थी, जिनमें भुवनेश्वर टॉप पर रहा।
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। किसानों पर पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत के बाद वे और उग्र हो गए हैं। अब प्रदर्शनकारियों के द्वारा कलेक्टर के साथ धक्कामुक्की करने की खबर सामने आई है।
क्यूबेक सिटी स्थित एक मस्जिद में अज्ञात बंदूकधारियों की गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। क्यूबेक पुलिस के एक प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की है।
अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाॅप्टर घोटाले में नौ अगस्त को गिरफ्तार किए गए पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को सोमवार को यहां की एक विशेष अदालत ने जमानत दे दी। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने त्यागी को यह राहत दो लाख रूपये के निजी मुचलके और इतनी ही जमानत राशि पर दी।
3600 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील को तात्कालिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यालय का पूरा समर्थन था। पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यूपीए शासनकाल में हुई इस डील की मनमोहन सिंह को पूरी जानकारी थी। त्यागी ने कोर्ट में कहा कि पीएम ऑफिस की ओर से सुझाव दिया गया था कि वीवीआईपी चॉपर डील के लिए बदलाव किए जाएं क्योंकि अगस्ता वेस्टलैंड इससे जुड़े मापदंडों को पूरा करने में समर्थ नहीं थी लेकिन बदलाव करने से उसके लिए डील हासिल करना आसान हो गया। दिल्ली की एक अदालत ने त्यागी को चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।