आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्राड ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले गए पहले क्रिकेट टेस्ट की पिच को खराब रेटिंग दी है जहां मेहमान टीम ने तीन दिन के भीतर ही मैच जीत लिया था।
भारत में 13 साल में पहला टेस्ट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की सराहना करते हुए देश की मीडिया ने कहा है कि स्टीव स्मिथ की टीम एक दशक से भी अधिक समय बाद श्रृंखला जीतने में सक्षम है।
स्टीव ओकीफी के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत को मामूली स्कोर पर समेटने के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ के जुझारू अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन 298 रन की कुल बढ़त के साथ अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।
उमेश यादव ने रिवर्स स्विंग गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश किया लेकिन मिशेल स्टार्क ने दबाव के हालात में जुझारू अर्धशतक बनाकर भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन कठिन पिच पर ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट पर 256 रन तक पहुंचाया।
बेहतरीन फार्म में चल रहे और पिछले 19 मैचों से अजेय भारत गुरुवार को जब चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में आक्रामक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा तो उसकी नजरें घरेलू मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखने पर टिकी होंगी।
रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिये भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की कोशिश में जुटे हैं। रोहित इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में जीत का हिस्सा नहीं थे। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में चोट लगने के बाद उन्होंने लंदन में जांघ की चोट की सर्जरी करायी।
सानिया मिर्जा ने आज यहां इवान डोडिग के साथ मिलकर समंथा स्टोसुर और सैम ग्रोथ की स्थानीय जोड़ी को हराकर आस्ट्रेलिया ओपन मिश्रित युगल के फाइनल में प्रवेश करके सातवें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।
स्विट्जरलैंड के 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रोजर फेडरर ने पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में जापान के केई निशिकोरी को हराकर ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
लगातार 18 टेस्ट मैचों में अजेय रहने और एक साल में सर्वाधिक टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करने के बावजूद बड़े लक्ष्यों पर निगाह रखने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम को असली चुनौती वर्ष 2018 में मिलेगी जब उन्हें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।
शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में निचली रैंकिंग वाली चीन की यिमान से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई।