फिसड्डी टीम, खिलाड़ी भीम
विश्व कप के लीग मैचों में उलटफेर और सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली टीमों में आयरलैंड तथा बांज्लादेश आगे हैं। स्कॉटलैंड पूल ए में एक भी मैच नहीं जीत पाया है लेकिन डेवी सर्वाधिक 14 विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में ऊपर बने हुए हैं। इसी टीम के काइल कोएत्जर सर्वाधिक चौके लगाने की सूची में बने हुए हैं।