![केंद्रीय और एकीकृत जीएसटी कानून को मिली मंजूरी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/85ceb9cc7924962c2b9aca48fe31a8ff.jpg)
केंद्रीय और एकीकृत जीएसटी कानून को मिली मंजूरी
वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद की ओर से आज आयोजित एक बैठक में केंद्रीय और एकीकृत जीएसटी कानून को मंजूरी दे दी गई है। इस बैठक में जीएसटी के अन्य पूरक विधेयकों को भी अंतिम रूप दिया गया है।